विकास कृष्ण ने ओलंपिक क्वालीफायर के लिए मुक्केबाजी टीम में बनाई जगह


vikas krishna qualifies for next year olympic

 

विकास कृष्ण (69 किग्रा) ने दो अन्य मुक्केबाजों के साथ अपना अंतिम ट्रायल मुकाबला जीतकर अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय पुरुष मुक्केबाजी टीम में जगह बना ली है.

विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के पूर्व पदक विजेता विकास लंबे समय तक 75 किग्रा में खेलते रहे लेकिन पीठ की चोट से उबरने के बाद उन्होंने 69 किग्रा में वापसी की.

इससे पहले दो बार ओलंपिक में भाग ले चुके 26 वर्षीय विकास ने ट्रायल्स फाइनल्स में दुर्योधन सिंह नेगी को सर्वसम्मत फैसले में हराया.

चीन में 3 से 14 फरवरी के बीच होने वाले एशिया ओसेनिया क्षेत्रीय क्वालीफायर के लिये राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता गौरव सोलंकी (57 किग्रा) और नमन तंवर (91 किग्रा) ने भी टीम में जगह बनाई.

सोलंकी ने मोहम्मद हसमुद्दीन को जबकि तंवर ने नवीन कुमार को हराया.

29 दिसंबर को एशियाई रजत पदक विजेता आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) और सचिन कुमार (81 किग्रा) ने टीम में जगह बनाई थी.

अमित पंघाल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने सितंबर में विश्व चैंपियनिशप में पदक जीतकर टीम में अपनी जगह बनायी थी.

एशिया-ओसेनिया ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम : अमित पंघाल (52 किग्रा), गौरव सोलंकी (57 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सचिन कुमार (81 किग्रा), नमन तंवर (91 किग्रा), सतीश कुमार (+ 91 किग्रा).


खेल-कूद