विनेश फोगाट ने 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया


Vinesh Phogat qualified for 2020 Olympics

  Twitter

भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने विश्व चैम्पियनशिप में अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट को हराकर 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदकधारी सारा पर 8-2 की शानदार जीत से 25 साल की पहलवान ने तोक्यो खेलों में अपना स्थान पक्का किया.

विनेश अब कांस्य पदक के मुकाबले में जर्मनी की मारिया प्रेवोलाराकी से भिड़ेंगी.

इससे पहले उन्होंने 53 किग्रा वर्ग में रेपेचेज के पहले दौर में यूक्रेन की यूलिया खालवाद्जी पर 5-0 से जीत हासिल की थी जिससे वह ओलंपिक कोटे और कांस्य पदक की दौड़ में बनी हुई थीं.

विनेश फोगाट कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर हैं.

विनेश ने 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स की 48 किलोग्राम कैटिगरी में और 2018 गोल्ड कोस्ट की 50 किलोग्राम कैटिगरी में गोल्ड मैडल जीत कर इतिहास रचा था.


खेल-कूद