विश्व कप में मिली हार को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे: विराट कोहली


can not comment on caa without full knowledge says Virat Kohli

 

वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ पहले टी20 से पहले प्रेस कांफ़्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मीडिया से रूबरू हुए जिसमें उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया.

टीम के मनोबल पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कप्तान कोहली ने कहा कि हर टीम के साथ ऐसी परिस्थिति आती हैं जब वो किसी बड़े टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एक मुश्किल दौर से गुज़रती है.

ठीक वैसा ही एक टीम के तौर पर हमारे साथ भी हुआ, लेकिन हम उसी मानसिकता को ज्यादा दिनों तक अपने ऊपर हावी नहीं होने दे सकते.

उन्होंने कहा कि उससे बाहर निकलना और आगे बढ़ना बहुत जरूरी होता है और हमने वही किया, फ़ील्डिंग सेशन में सभी खिलाड़ियों में एक उत्साह और नई ऊर्जा दिख रही थी जो कि एक टीम के रूप में आगे बढ़ने के लिए बेहद जरूरी है.

शिखर धवन की चोट पर कोहली ने कहा कि शिखर अब पूरी तरह से फ़िट हैं और इस सीरीज़ में टीम के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे.

फ़िनिशर्स की तलाश पर विराट कोहली ने कहा कि एक टीम के लिए बेहतरीन फ़िनिशर होना बेहद जरूरी होता है और हम चाहते हैं कि हार्दिक पाण्डया जैसे बल्लेबाज इस कमी को पूरा करें और हमारी तलाश भी खत्म हो.

कप्तान कोहली से बल्लेबाजी क्रम में उनकी भूमिका पर भी सवाल पूछे गए, जिनके जवाब में कोहली ने स्पष्ट रूप से कहा कि बल्लेबाजी क्रम में मेरी भूमिका परिस्थितियों पर निर्भर करती है.

उन्होंने कहा कि अगर परिस्थितियों की मांग रहती है कि मुझे आक्रामक खेलना है, तो मैं आक्रामक ही खेलूंगा लेकिन अगर परिस्थितियां बदलती है तो जाहिर है कि मुझे भी खुद को परिस्थितियों के हिसाब से ढालना होगा. क्योंकि क्रिकेट में एक ही रवैये से लंबे समय तक नहीं टिका जा सकता. इसलिए आपकी शैली में लचीलापन होना चाहिए, और आपको परिस्थितियों से समझौता करना आना चाहिए.

आखिर में कोहली से पूछा गया वो सवाल जिसके बिना शायद ही कोहली की कोई प्रेस कांफ़्रेंस पूरी होती हो, और वो सवाल था पूर्व कप्तान और बल्लेबाज एमएस धोनी की टीम में मौजूदगी और गैर-मौजूदगी पर.

इसके जवाब में कोहली ने कहा कि निश्चित तौर पर टीम को विकेट के पीछे धोनी के अनुभव की कमी खलेगी, लेकिन वहीं धोनी की गैर-मौजूदगी में रिषभ पंत जैसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के पास खुद को साबित करने का ये एक बेहतर मौका होगा.


खेल-कूद