विराट कोहली बने सबसे सफल टेस्ट कप्तान


Virat Kohli becomes India's most successful Test captain

  Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे व अंतिम टेस्ट क्रिकेट में जीत के साथ अपने नाम के आगे एक और रिकॉर्ड जोड़ लिया है. कोहली की कप्तानी में यह भारत की 28वीं टेस्ट जीत है. और इसी जीत के साथ कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान भी बन गए हैं. उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 27 टेस्ट जीत का रिकॉर्ड तोड़ा है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कामयाब कप्तान बनने के बाद कप्तान कोहली ने कहा, “28 टेस्ट मैच जीतने का श्रेय मुझे नहीं बल्कि पूरी टीम को जाना चाहिए. ये टीम की सामूहिक कोशिश है. कप्तानी आपके नाम के आगे सिर्फ “C” लगाती है.”

विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 48वें टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्हें 28 मैचों में जीत और 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 10 मैच में टीम को ड्रॉ से संतुष्ट होना पड़ा है. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए 60 मैचों में कप्तानी की जिसमें 27 टेस्ट में जीत और 18 में हार शामिल है. और 15 मैच ड्रॉ हुए. इन दोनों के अलावा सौरभ गंगुल्ली ने 49 में से 21 मैचों में जीत हासिल की थी.

भारत के बाहर विराट कोहली की यह 13 वीं जीत थी. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गंगुल्ली के नाम था, जिन्होंने भारत के बाहर 11 टेस्ट जीत हासिल की थी.

वन-डे की बात करें तो धोनी सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं. उन्होंने 200 में से 110 मैच जीते हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन 90 और सौरभ गांगुली ने 76 मुकाबले जीते हैं. वहीं विराट कोहली ने 80 में से 58 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते हैं.


खेल-कूद