मार्च तक एयर इंडिया और बीपीसीएल को बेच देंगे: निर्मला सीतारमण


money of every account holder of yes bank is safe

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की दो कंपनियों एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) को मार्च तक बेचने की प्रक्रिया को पूरी कर लेगी.

केन्द्र सरकार को इन दोनों कंपनियों को बेचने से एक लाख करोड़ रुपये का फायदा होगा.

उन्होंने कहा, ”दोनों कंपनियों को लेकर हमारी जो योजना है हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले साल की शुरुआत तक उन्हें पूरा कर लेंगे.”

इससे पहले भी एयर इंडिया को बेचने की कोशिश की गई थी लेकिन तब निवेशकों ने इसे खरीदने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.

सीतारमण ने दावा किया कि बिक्री की शुरुआत से पहले निवेशकों में एयर इंडिया को खरीदने के प्रति उत्साह देखा गया है.

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिये 1.05 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इस लिहाज से बीपीसीएल में हिस्सेदारी बिक्री महत्वपूर्ण है.

 एयर इंडिया को इस वित्त वर्ष में 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान करना है. कंपनी ने इस पर सरकार की मदद मांगी थी, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया. 


उद्योग/व्यापार