राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार शामिल होगा महिला क्रिकेट


Women's cricket is set to be part of the Commonwealth Games in 2022

  Twitter

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) ने महिला क्रिकेट को पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया है. आईसीसी और इंग्लैंड क्रिकेट वेल्स ने इस फैसले का स्वागत किया है.

महिला क्रिकेट का बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा बनना तय है क्योंकि सीजीएफ ने गुरुवार को इसे 2022 खेलों में शामिल करने के लिए चुना.

हालांकि 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर सीजीएफ के 71 सदस्यों के 51 प्रतिशत के वोट की जरूरत है. 28 दिनों के भीतर इलेक्ट्रॉनिक वोट और एक आम फैसले के जरिए इस काम को भी पूरा कर लिया जाएगा.

इससे पहले साल 1998 में पुरुष क्रिकेट को कामनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर रहा था.वहीं इस बार पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है.

जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सिल्वर और न्यूजीलैंड में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिला क्रिकेट को शामिल करना शानदार कदम है क्योंकि इससे इस खेल को नए दर्शक मिलेंगे जिन्होंने कभी इसे प्राथमिकता में नहीं रखा था.

नाइट ने कहा, “यह एक शानदार खबर है. मुझे पता था कि आईसीसी और ईसीबी ने इसके लिए पहल की है. बर्मिंघम इसके लिए आदर्श स्थान होगा.”

उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि इससे महिला क्रिकेट को नए दर्शक मिलेंगे. इससे यह नए देशों तक पहुंचेगा जिन्होंने अभी तक इसे प्राथमिकता में नहीं रखा था.”


खेल-कूद