बृजेश यादव जीते, विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की अच्छी शुरुआत


world boxing championships india off to solid start brijesh yadav

 

बृजेश यादव ने 81 किग्रा वर्ग में पोलैंड के मेलुज गोइनस्की को पहले दौर के मुकाबले में हराकर भारत को विश्व पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप मे अच्छी शुरुआत दिलाई. इस जीत के साथ बृजेश पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.

इस जीत के साथ यादव ने राउंड ऑफ 32 में जगह बना ली है जहां उनका सामना तुर्की के बायरम मलकान से होगा जिन्हें पहले दौर में बाई मिली. यह मुकाबला 15 सितंबर को होगा.

भारत के लिए यादव रिंग में उतरने वाले एकमात्र मुक्केबाज रहे और उन्होंने गोइनस्की के खिलाफ 5-0 से आसान जीत दर्ज की. इस मुकाबले के दौरान पोलैंड के मुक्केबाज के सिर पर चोट भी लग गई.

यादव ने मूवमेंट में तेजी नहीं होने की भरपाई अपने ताकतवर मुक्कों के साथ की और विरोधी मुक्केबाज को कोई मौका नहीं दिया.

दूसरी तरफ गोइनस्की ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके और जब मुकाबला खत्म हुआ तो वह बड़ी मुश्किल से खड़े हो पा रहे थे.

भारत के तीन मुक्केबाजों अमित पंघाल (52 किग्रा), कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) और आशीष कुमार (75 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिली हैं.


खेल-कूद