कनाडा और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा


canada and south africa draws hockey match

 

कनाडा और दक्षिण अफ्रीका ने पुरूष हाकी विश्व कप के पूल सी के अपने दूसरे मैच में 1-1 से ड्रा खेलकर नाकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है.

विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज कनाडा को 15वीं रैंकिंग की दक्षिण अफ्रीका ने कड़ी टक्कर दी. दोनों टीमें पहले दो क्वार्टर में गोल करने में नाकाम रही.

एनकोबिले एनटुली के शानदार रिवर्स स्टिक से किए गोल से दक्षिण अफ्रीका ने मैच के 43वें मिनट में गोल का खाता खोला. टीम हालांकि ज्यादा देर तक इस गोल का जश्न नहीं मना सकी और दो मिनट बाद ही कनाडा के कप्तान स्कॉट टप्पर ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया.

इसके बाद दोनों टीमें गोल करने के मौके तलाशते रहीं लेकिन दोनों विरोधी टीम की रक्षापंक्ति को नहीं भेद सके. इस ड्रा से दोनों टीमें नॉकआउट दौर में क्वालीफाई करने की दौड़ में बनी हुई हैं.

कनाडा की टीम अपने आखिरी पूल मैच में आठ दिसंबर को भारत से खेलेगी जबकि दक्षिण अफ्रीका इसी दिन विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज बेल्जियम के खिलाफ मैदान पर उतरेगा.


खेल-कूद