हॉकी विश्वकप: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया


India Beat South Africa 5-0 In Pool C match

  Twitter

भारतीय हॉकी टीम ने 14वें विश्वकप की शानदार शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हरा दिया है. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुई ये भिड़ंत पूरी तरह से एकतरफा रही. भारत की ओर से सिमरजीत ने सर्वाधिक दो गोल दागे. जबकि मनदीप, आकाशदीप और ललित उपाध्याय ने एक-एक गोल का योगदान दिया.

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पूल सी में है. ये दोनों ही टीमों का पहला मैच था. पूरे मैच के दौरान मेजबान टीम मेहमानों पर भारी नजर आई. इस बीच भारतीय टीम विरोधी पर लगातार हमले करती रही. कई मौकों पर विपक्षी टीम अपना बचाव करने में सफल रही. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की रक्षा पंक्ति भारतीय खिलाड़ियों को रोकने में सफल नहीं हो पाई. भारतीय टीम ने एक के बाद एक पांच गोल दाग डाले.

पूल सी में भारत और बेल्जियम एक-एक जीत के साथ बराबरी पर पहुंच गए हैं. इस जीत के साथ दोनों टीमों को तीन-तीन अंक प्राप्त हुए हैं. इससे पहले आज शाम पांच बजे बेल्जियम और कनाडा के बीच खेले गए मैच में बेल्जियम ने कनाडा को हार का स्वाद चखाया. पूल सी का अगला मुकाबला भारत और बेल्जियम के बीच दो दिसंबर को खेला जाएगा.


खेल-कूद