हॉकी विश्व कप में भारत का पहला मैच बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से


World Cup hockey will be inaugurated today

  twitter.com/TheHockeyIndia

आज शाम 5.30 बजे से एक रंगारग कार्यक्रम के साथ विश्व हॉकी कप 2018 का आगाज हो रहा है.  भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने और शाहरुख खान के साथ कई नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

28 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले विश्व कप में 16 टीम हिस्सा ले रही हैं. सभी टीम को चार समूहों में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग समूह में रखा गया है.  भारत का पहला मैच 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ है.

ओडिशा के खेल सचिव विशाल देव ने पीटीआई को बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने  उद्घाटन समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगी.

अधिकारी ने कहा कि माधुरी ‘धरती का गीत’ नामक नृत्य नाटिका में 1000 कलाकारों के साथ प्रस्तुति देंगी. इस नृत्य नाटिका की लेखिका और निर्देशिका नुपुर महाजन हैं और माधुरी इसमें धरती मां की भूमिका निभाएगी.

ओडिया फिल्मों के कलाकार सब्यसाची मिश्रा और अर्चिता साहू भी अपने कार्यक्रम पेश करेंगे.

देव ने कहा, ‘‘बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने 28 नवंबर को कटक में होने वाले दूसरे उद्घाटन समारोह में भाग लेने की पुष्टि कर दी है. ’’

उन्होंने कहा कि मशहूर संगीत निर्देशक एआर रहमान भुवनेश्वर और कटक में कार्यक्रम पेश करेंगे.

पुलिस महानिदेशक राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने 26 नवंबर को सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा की और कहा कि सभी टीम के लिये हवाई अड्डे से लेकर होटल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा स्टेडियम की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गयी है.


खेल-कूद