विश्व कप: श्रीलंका के नुवान प्रदीप चेचक के कारण विश्व कप से बाहर


World Cup: Nuan Pradeep out of World Cup due to smallpox

  Twitter

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप चेचक के कारण विश्व कप से बाहर हो गए और उनकी जगह कासुन रजीता को शामिल किया गया है.

प्रदीप ने चार जून को अफगानिस्तान के खिलाफ चार विकेट चटकाए थे, जिससे टीम मैच जीतने में सफल रही थी. वह श्रीलंका के अभी तक खेले गए सात में से केवल तीन मैचों में ही खेल पाए थे. उनका अंतिम मैच 21 जून को इंग्लैंड के खिलाफ था, जिसमें श्रीलंका ने मेजबान टीम को हराकर उलटफेर किया था.

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईसीसी ने पुष्टि की है कि आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2019 की टूर्नामेंट तकनीकि समिति ने कासुन रजीता को बचे हुए मैचों में नुवान प्रदीप की जगह श्रीलंकाई टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है. ’’

रजीता ने छह टेस्ट, छह वनडे और पांच टी20 खेलते हुए सभी प्रारूपों में 35 विकेट चटकाए हैं.


खेल-कूद