यशस्विनी ने स्वर्ण जीता, भारत के लिए नौवां टोक्यो ओलंपिक कोटा


Yashaswini won gold, achieved ninth Tokyo Olympic quota for India

  Twitter

यशस्विनी देसवाल ने रियो डे जेनेरो आईएसएसएफ विश्व कप में  महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को टोक्यो ओलिंपिक के लिए नौवां ओलंपिक कोटा दिलाया  है.

पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन 22 बरस की यशस्विनी ने आठ महिलाओं के फाइनल में 236 . 7 का स्कोर करके  स्वर्ण पदक जीता.

10 मीटर एयर पिस्टल में यह दूसरा ओलिंपिक कोटा है. इससे पहले मनु भाकर ऐसा कर चुकी हैं.

दुनिया की नंबर एक यूक्रेन की ओलेना कोस्तेविच को रजत और सर्बिया की जेसमिना मिलावोनोविच को कांस्य पदक मिला.

अन्नु राज सिंह और श्वेता सिंह फाइनल में जगह नहीं बना सके थे जबकि मनु भाकर ने न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर में 580 का स्कोर किया.

इस वर्ल्ड कप में यह भारत का तीसरा गोल्ड है. इससे पहले इलावेनिल वेलारिवान और अभिषेक वर्मा गोल्ड जीत चुके हैं.

भारतीय निशानेबाजों का कुल स्कोर 1718 रहा. इसके अलावा भारत ने 25 मीटर एयर पिसटल स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता. अनीश, अनहद जवांदा और शिवम शुक्ला की तिकड़ी ने 1711 का स्कोर बनाते हुए भारत को कांस्य पदक दिलाया.

इस प्रतियोगता में अनीश का ये दूसरा पदक है. इससे पहले अनीश 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते थे.


खेल-कूद