मिशन शक्ति पर नासा की चिंता


 

भारत की तरफ से किए गए ऐंटी सैटलाइट परीक्षण से अंतरिक्ष में मलबे के करीब 400 टुकड़े जमा हो गए हैं. इस बात की जानकारी अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के प्रमुख जिम ब्रिडेंस्टाइन ने की दी है. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अंतरिक्ष में इतना मलबा फैलना भयावह है.