विपक्ष की अर्जी SC में मंजूर


 

VVPAT को लेकर 21 विपक्षी दलों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। विपक्षी दलों ने वीवीपैट से 50 फीसदी पर्चियों के मिलान करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट में विचार के लिए मंजूर किए जाने के बावजूद विपक्षी दलों की ये पहल बीजेपी को रास नहीं आ रही है। बीजेपी का कहना है कि विपक्ष ये मुद्दा चुनाव में हार के डर से उठा रहा है। मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी।