घट रही गौतम बुद्ध की याद दिलाने वाले धान की खेती


 

तमाम वादों के बावजूद उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के सामने ऐतिहासिक पहचान पर खतरा मंडरा रहा है। इस जिले की पहचान जुड़ी है ‘काला नमक’ चावल की खेती से,जो अपनी खुशबू के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन किसान अब इसकी खेती से पीछे हट रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से परवेज अहमद की रिपोर्ट