बयान पर घिरे सैम पित्रोदा


 

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए हैं। पित्रोदा ने कहा है कि अगर स्ट्राइक में 330 आतंकी मारे गए हैं तो उनके सबूत दिए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। उनके बयान पर पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पलटवार किया।