एंडरसन की शानदार उपलब्धि


Anderson makes world record

 

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन फिर अपना कहर बरपाते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट 27वीं बार लिए हैं.

उनके घातक गेंदबाजी के चलते ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैण्ड ने मेजबान वेस्टइंडीज को पहली पारी में 289 रन पर समेट दिया.

हालांकि इसके बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 77 रन पर सिमट गई.

वेस्टइंडीज ने पहले दिन के आखिर में चार विकेट जल्दी जल्दी गंवा दिए थे जिससे उसका स्कोर आठ विकेट पर 264 रन हो गया था. एंडरसन ने अलजारी जोसेफ को तीसरी स्लिप में जोस बटलर के हाथों कैच कराया.

जोसेफ ने खाता नहीं खोला था, लेकिन उन्होंने लगभग एक घंटे तक शिमरोन हेटमेयर का अच्छा साथ दिया. इससे हेटमेयर कल के स्कोर में 35 रन जोड़ने में सफल रहे.

एंडरसन ने इस विकेट से इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक पारियों में पांच या अधिक विकेट लेने के इयान बॉथम के रिकार्ड की बराबरी की. इंग्लैंड के वेस्टइंडीज के पिछले दौरे में एंडरसन ने बॉथम के 383 विकेट के रिकार्ड को पीछे छोड़ा था.

एंडरसन इंग्लैंड की तरफ से 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं और दुनिया के छठे खिलाड़ी.


खेल-कूद