एशेज: बारिश में धुला तीसरा दिन, इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया 178 रन पीछे


ashes series third day washed in rain

 

दूसरे एशेज टेस्ट का बारिश की भेंट चढ़ गया. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन केवल 24.1 ओवर का ही खेल हो सका.

एंपायरों ने तय समय से पहले लंच की घोषणा की, लेकिन लंदन में हो रही लगातार बारिश के कारण लंच के बाद तीसरे दिन का खेल आगे नहीं हो सका.

बारिश के कारण दिन का खेल समाप्त होने की घोषणा से पहले एशेज की गत-विजेता ऑस्ट्रेलिया 80 रन बनाकर 4 विकेट गंवा चुकी थी. दिन का खेल खत्म होने की घोषणा के समय पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 13 रन बनाकर और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड 0 रन बनाकर विकेट पर टिके हुए थे.

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड को  दिन की पहली सफलता दिलाई. आर्चर ने दूसरे दिन नाबाद रहने वाले कैमरून बैनक्रॉफ्ट को 13 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पैवेलियन की ओर चलता किया.

जिस समय बैनक्रॉफ्ट आउट हुए, उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60 रन पर 1 विकेट था, लेकिन बैनक्रॉफ्ट के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई  पारी का संतुलन बिगड़ गया और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए, जिसके कारण 30 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71 रन पर 4 विकेट हो गया.

जिस तरह एशेज़ के इस दूसरे टैस्ट के दौरान पूरी तरह बारिश का जोर नज़र आ रहा है. उससे ऐसा लगता नहीं कि ये मैच किसी नतीज़े पर पहुंचा, बाकी आज मैच का चौथा दिन मैच का नतीज़ा पूरी तरह तय कर ही देगा.


खेल-कूद