चौथा टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बरकरार रखी एशेज ट्राफी


Australia wins fourth Test match, Ashes retain their possession

  Twitter

पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 185 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी है.

पिछली बार एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने ही जीती थी और इस सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अजेय बढ़त बना ली है.

दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 91.3 ओवर में 197 रन पर ऑउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने लिए. उन्होंने 43 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. जॉश हेजलवुड और नाथन लियॉन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. वहीं मिचेल स्टार्क और मार्नस लाबुशेन को एक-एक विकेट मिला.

इससे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रलिया ने अपनी दूसरी पारी को छह विकेट के नुकसान 186 रन पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 383 रन का लक्ष्य रखा था. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 18 रन बना लिए थे.

मैच के पांचवे दिन इंग्लैंड को 365 रन की जरुरत थी और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आठ विकेट की. लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 197 रन पर ही सिमट गई.

पांचवे दिन इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही. बल्लेबाज जो डेनली और जेसन रॉय ने इंग्लैंड के स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया और तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 66 के स्कोर पर रॉय को आउट किया. रॉय सिर्फ 31 रन ही बना सके. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान रूट बिना खता खोले आउट हुए. उन्हें भी कमिंस ने आउट किया.

जो डेनली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. उन्हें नाथन लियॉन ने चलता किया. उसके बाद इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद आउट होते चले गए और इंग्लैंड की पूरी टीम 91.3 ओवर में 197 रन पर सिमट गई.


खेल-कूद