बेदी ने धोनी पर लगे सिर्फ 50 फीसदी जुर्माने को बताया बचकाना


Dhoni let off with 50 per cent fine after angry reaction to umpire's call

 

महेंद्र सिंह धोनी पर जयपुर में 11 अप्रैल को आईपीएल मैच के दौरान अंपायर से बहस करने के बाद लगाए गए 50 फीसदी मैच फीस जुर्माने को नाकाफी बताते हुए पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने अधिकारियों की इस कार्रवाई को ‘कायराना’ कहा है.

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मैच में धोनी अंपायरों  के एक फैसले का विरोध करते हुए डग आउट से मैदान में आ गए थे. उसके बाद आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत धोनी को दोषी पाया गया था. नतीजतन उन पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा.

बेदी ने ट्वीट कर कहा कि धोनी के इस बेहद बचकाने व्यवहार के लिए अधिकारियों ने उन पर बेशर्मी से सिर्फ 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया. यह हैरानी भरा है. बेदी ने इस ट्वीट में खेल पत्रकारों के रवैए पर भी सवाल उठाए. उन्होंने लिखा कि अक्सर खेल पत्रकार गलती करने वाले स्थापित खिलाड़ियों पर ईमानदारी से बोलने से बचते हैं.

इस मैच के बीच में अंपायर उल्हास गंधे ने शुरुआत में एक फुलटॉस गेंद को नोबॉल बताया लेकिन बाद में  स्कावयर लेग अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड से सलाह के बाद अपना फैसला बदल लिया. उनके इस फैसले का विरोध करते हुए धोनी गुस्से में डग आउट से चलकर मैदान में आ गए थे.


खेल-कूद