विश्व कप: अफगानिस्तान की टीम का एलान, गुल्बदीन नैब बने कप्तान


south africa and afghanistan won in practice matches

 

अफगानिस्तान ने 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज गुल्बदीन नैब संभालेंगे. हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम कप्तानी से हटाए गए असगर अफगान को भी विश्व कप जाने वाली टीम में शामिल किया गया है.

आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में टी-20 शतक बनाने वाले विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हज़रातुल्लाह ज़जई को पहली बार विश्व कप खेलने का मौका मिला रहा है.

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे लेग स्पिनर राशिद खान और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भी विश्व कप के लिए इस टीम में जगह मिली है. नबी पिछले विश्व कप में टीम के कप्तान भी थे.

चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज हामिद हसन को भी अंतिम पंद्रह  में शामिल किया गया है. वहीं विकेट के पीछे की जिम्मेदारी विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद संभालेंगे.

विश्व कप जाने वाली अफगानिस्तान की टीम

गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), नूर अली ज़द्रान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह ज़ादरान, समीउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दावत ज़दरान, आफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान


खेल-कूद