ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले जानें टूर्नामेंट का इतिहास


indian davis cup team is set to visit pakistan in september

 

ऑस्ट्रेलियन ओपन को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के नाम से भी जाना जाता है. यह टूर्नामेंट साल की शुरुआत में जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न पार्क में आयोजित होता है. यह फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन से पहले होने वाली प्रतियोगिताओं में से एक है.

यह खेल पुरुष सिंगल वर्ग, महिला सिंगल वर्ग, पुरुष डबल वर्ग, महिला डबल वर्ग, पुरुष युगल, महिला युगल और मिक्स डबल में खेला जाता है.

इस प्रतियोगिता की शुरुआत सन 1905 में हुई जो की पुरुष वर्ग की थी. इसके अलावा साल 1922 में महिला वर्ग को भी इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया.

शुरुआत में ये प्रतियोगिता सिडनी और ब्रिसबेन के कोर्ट में खेली जाती थी लेकिन साल 1988 के बाद से ये खेल मेलबर्न कोर्ट में खेला जाता है. वहीं, साल 1988 से पहले ये टूर्नामेंट घास के कोर्ट पर खेला जाता था लेकिन उसके बाद से हार्ड कोर्ट मेलबर्न में लाल रंग पर और 2007 से नीले रंग के कोर्ट में खेला जाता है.

ऑस्ट्रेलियन ओपन को पहले ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता था. परन्तु 1969 से इसका नाम बदल कर ऑस्ट्रेलियन ओपन कर दिया गया.

यह अपने आप में पहला ऐसा ग्रैंड स्लैम है जो इंडोर खेला जाता है. यानि यह बारिश के समय या फिर बहुत ज्यादा गर्म तापमान से प्रभावित नहीं होता. इस टूर्नामेंट के प्रमुख तीन कोर्ट है: पहला रोड लेवर एरीना, दूसरा मेलबर्न कोर्ट एरीना और तीसरा मार्गरेट कोर्ट एरीना.

इस वर्ष का ऑस्ट्रेलियन ओपन 14 से 27 जनवरी के बीच खेला जाएगा जो कि 107वां ग्रैंड स्लैम और 51वां ओपन एरा टूर्नामेंट होगा. इस टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल टाई ब्रेकर को शामिल किया जाएगा. यानि जब मैच 6-6 की बराबरी पर होगा तब जो प्लेयर सबसे पहले 10 पॉइंट स्कोर करेगा और कम से कम दो पॉइंट की बढ़त बनाने में कामयाब होगा, वही प्लेयर मैच जीतेगा.

साल 2018 के विजेता

पुरुष सिंगल – रोजर फेडरर

महिला सिंगल – कैरोलिन वोजनियाकी

पुरुष युगल – ओलिवर मार्च और मेट पावीक

महिला युगल – टीमिया बाबोस और क्रिस्टीना मेलाड़ेनोविक

मिक्स डबल – गैबरिएला डाबरोवस्की और मेट पावीक


खेल-कूद