हॉकी विश्व कप: भारत हारा, बेल्जियम और नीदरलैंड सेमीफाइनल में


hockey world cup india lost against netherland

 

भारतीय टीम नीदरलैंड के हाथों 2-1 से हारकर सेमीफइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. इसके साथ ही विश्व के चौथे नंबर की टीम नीदरलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

दर्शकों से खचाखच भरे भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में भारत की शुरुआत अच्छी रही. भारत की तरफ से पहला गोल आकाशदीप ने 12वें मिनट में किया. हालांकि तीन मिनट बाद ही नीदरलैंड की ओर से बराबरी का गोल दाग दिया गया. नीदरलैंड की ओर से यह गोल ब्रिंकमैन ने किया.

चौथे क्वार्टर तक मैच बराबर चल रहा था. लेकिन 52वें मिनट में नीदरलैंड की ओर से वीरेडन ने बढ़त का गोल कर दिया. आखिरी समय में किया गया गोल निर्णायक साबित हुआ. अब सेमीफाइनल में नीदरलैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा.

दूसरी तरफ आज खेले गए पहले मैच में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जहां बेल्जियम ने दो बार की चैंपियन जर्मनी को 2-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया.

यूरोपीय दिग्गजों के इस मुकाबलें में दोनों टीमों ने बराबरी का आक्रामक खेल दिखाया. लेकिन बून के 51वें मिनट में किये गए गोल की मदद से दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने बाजी मार ली.

पिछले विश्व कप में पांचवें स्थान पर रही बेल्जियम टीम पहली बार टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंची है.


खेल-कूद