आईसीसी महिला विश्व टी20 की रेस से बाहर हुआ भारत


ICC Women's World Twenty20 race

 

आईसीसी महिला विश्व टी20 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से करारी हार के बाद भारत रेस से बाहर हो गया है. एंटीगा के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीत हासिल की. अब इंग्लैंड फाइनल में अस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

भारत ने टॉस जीतकर 19.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 112 रन बनाए. आखिरी आठ विकेट में भारत के बल्लेबाज केवल 24 रन ही बना पाए.

इंग्लैंड के सामने आसान लक्ष्य था.  एमी जोन्स (45 गेंदों पर yeनाबाद 53) और नताली साइवर (40 गेंदों पर नाबाद 52) ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की अटूट साझेदारी करके मैच को एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में दो विकेट पर 116 रन बनाए.

विकेट धीमी गति के गेंदबाजों के अनुकूल था. गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर नहीं आ रही थी और ऐसे में इंग्लैंड की गेंदबाजों ने कहर बरपाया. क्रिस्टी गार्डन (20 रन देकर दो), कप्तान हीथर नाइट (नौ रन देकर तीन) और सोफी एक्लेस्टोन (22 रन देकर दो) ने भारत को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया. जब भारतीयों की बारी आई तो उसकी गेंदबाज पूरी तरह नाकाम रही.

मिताली राज को अहम मुकाबले में बाहर रखना और बाकी बल्लेबाजों की बुरी तरह नाकामी भारत पर भारी पड़ी है.

भारत ने गयाना के प्रोविडेन्स में लीग चरण के अपने सभी मैच जीते थे लेकिन उसकी बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की अलग तरह की पिच से तालमेल नहीं बिठा पाई. भारत की सात बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंची.


खेल-कूद