विश्व कपः भारतीय टीम का एलान, ऋषभ को नहीं मिली जगह


india announced world cup squad

  Twitter

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने अगले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान कर दिया है. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट इंग्लैंड एंड वेल्स में आयोजित होगा. ये टूर्नामेंट 30 मई से शुरू होगा.

टीम में महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है. ऋषभ पन्त और मध्य क्रम के बल्लेबाज अम्बाती रायडू को भारत की वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखा गया है.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बागडोर रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली,एमएस धोनी और केदार जाधव के हाथों में होगी.

ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पंड्या के साथ विजय शंकर के रूप में चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया  को एक अच्छा विकल्प दिया है.

भारतीय चयनकर्ताओं ने विश्व कप जाने वाली टीम में तीन स्पिन गेंदबाजों को चुना है जिनमें रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यदाव और युज्वेंद्र चहल शामिल है. संभवतः ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी विश्व कप जाने वाली टीम में किसी भी ऑफ स्पिन गेंदबाज को नहीं चुना गया है.

2011 के विश्व कप में हरभजन सिंह और रविचंद्रन आश्विन ऑफ स्पिनर की भूमिका में नजर आए थे. वहीं 2015 में हुए विश्व कप में आर आश्विन ऑफ स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किए गए थे.

भारतीय टीम में केदार जाधव ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं, लेकिन वे नियमित गेंदबाज नहीं हैं.

टीम इंडिया के पेस अटैक की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के कन्धों पर होगी.

विश्व कप जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), शिखर धवन, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (दूसरे विकेटकीपर), विजय शंकर,केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युज्वेंद्र चहल, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.


खेल-कूद