मेलबर्न टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने दो विकेट खो कर बनाए 215 रन


india australia melbourne third test boxing day match

  BCCI Twitter

मेलबर्न में आस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म हो गया है और भारत ने 89 ओवर में दो विकेट खो कर 215 रन बनाए. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. आज टेस्ट मैच में अपना डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल ने 76 रनों की दमदार पारी खेली. पहले दिन का खेल खत्म होने के समय चेतेश्वर पुजारा 68 रन और कप्तान कोहली 47 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी के रूप में आज भारत के दो विकेट गंवाए और ये दोनों ही विकेट पेट कमिंस ने चटकाए.

दोनों ही टीमें सीरीज का एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं. इस मैच में भारत की ओर से मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी ओपनिंग कर रहे हैं. मयंक अग्रवाल इसी मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी कर रहे हैं. भारत तीन तेज गेंदबाजों मुहम्मद शमी, ईशांत शर्मा कर जसप्रीत बुमराह और एक स्पिनर रविंद्र जडेजा के साथ खेल रहा है. वहीं रोहित शर्मा को भी बतौर बल्लेबाज अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है. इस टेस्ट के लिए दोनों टीम की अंतिम ग्यारह इस तरह है:

भारत
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया
आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, टिम पेन (विकेटकीपर, कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड


खेल-कूद