बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा टी-20 मैच रद्द


india-australia t20 second match

 

अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 19 ओवर में सात विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई.

बारिश होने के बाद मैच को 19 ओवर का कर दिया गया. डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को जीतने के लिए 137 रन की जरूरत थी. लगातार बारिश के कारण भारत को 11 ओवर में 90 रन को लक्ष्य दिया गया.
पर लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मैच रद्द कर दिया गया. भारत की ओर से भुवनेश्वर ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये जबकि खलील अहमद ने 39 रन के एवज में दो विकेट हासिल किए.

ऑस्ट्रेलिया सीरिज में 1-0 की बढ़त के साथ आगे बना हुआ है. तीसरा मैच 25 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा.

ये हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीमें

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद

ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरोन फिंच (कप्तान), डि आर्की शॉट, क्रिस लिन, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैक्डरमैट, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), नाथन कुल्टर नाइल, एंड्रर्यू टाई, एडम जांपा, जेसन बेहरेनडॉफ


खेल-कूद