अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए छह विकेट की जरूरत


India need six wickets to win second Test against Africa

  Twitter

दूसरेे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ फॉलोऑन लेकर खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. अफ्रीका की टीम का पहला विकेट ही शून्य के स्कोर पर एडेन मर्क्रम के रूप में गिरा.

उसके बाद डीन एल्गर ने टीम के हालात को समझते हुए बल्लेबाजी की उन्होंने 48 रन की पारी खेली उनका विकेट आश्विन ने लिया. उसके बाद कप्तान डु प्लेसिस और ब्रूयन भी जल्दी -जल्दी आउट हो गए.

फिलहाल भारत को जीत के लिए अभी अफ्रीका के और छह विकेट की दरकरार है.

खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 74 रन है. जिसमें ईशांत शर्मा और उमेश यादव को एक -एक विकेट मिला वहीं आश्विन ने दो विकेट चटकाए.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में भारत के 601 रनों के जवाब में खेलते हुए 275 रन पर ऑल आउट हो गई थी. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 375 रन की विशाल बढ़त हासिल हुई थी.


खेल-कूद