जैकब मार्टिन के लिए जगी इलाज की आस


Hope for Jacob Martin

 

सड़क दुर्घटना के कारण खतरे में पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जैकब मार्टिन के परिवार ने उनके इलाज के लिए फंड जुटाने की अपील की है. फिलहाल जैकब मार्टिन का वड़ोदरा के अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह इस समय लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.

बीते साल दिसम्बर में सड़क दुर्घटना के कारण उनके लीवर और फेफड़ों में गंभीर चोटें आई थी. बीसीसीआई ने उनके इलाज के लिए पांच लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है. वहीं वड़ोदरा क्रिकेट संघ ने उनके इलाज के लिए तीन लाख रुपये की मदद करने का वादा किया है.

वड़ोदरा क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया कि जब हमें उनकी इस हालत के बारे में पता चला तो मैंने मार्टिन के परिवार की मदद करनी चाही. मैंने कई लोगों से बात की और पांच लाख रुपये इकठ्ठा किये. जैकब के इलाज का बिल पहले ही 11 लाख के उपर पहुंच चुका है और अस्पताल ने भी दवाएं देना बंद कर दिया था.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी जैकब मार्टिन की मदद करने का ऐलान किया है. गांगुली ने कहा कि मेरी जैकब की मार्टिन के परिवार वालों से बात हुई है वे अत्यंत पीड़ा और दुख में है. मेरी शुभकामनाएं उनके और उनके परिवार वालों के साथ हैं. मार्टिन और मैं दोनों ही टीम सहयोगी रहे हैं और मैं जानता हूं कि वे एक शांत स्वभाव के इंसान है और में उनकी मदद दिल से करना चाहता हूं.

जैकब मार्टिन ने भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से 10 एकदिवासिय मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 138 घरेलू मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 9192 रन बनाये है. जैकब की ही कप्तानी में वड़ोदरा ने अपना पहली रणजी ट्राफी जीती थी.


खेल-कूद