इजिएटी कप: मीराबाई चानू ने जीता स्वर्ण पदक


meerabai chanu medal

  Twitter

लगभग एक साल बाद पीठ की चोट के बाद वापसी करने वाली विश्व चैंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने अपने पहले ही टूर्नामेंट में थाईलैंड के इजिएटी कप में स्वर्ण पदक जीतकर सबको हैरान कर दिया.

49 किलोग्राम में प्रतिस्पर्धा करते हुए, मीराबाई चानू ने स्नैच में 82 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 110 किलोग्राम चियांग मई में 192 किलोग्राम का कुल भार उठाया. उनका सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 196 किलोग्राम है जो एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड था.

राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा के मुताबिक पीठ दर्द की चोट से वापसी करने वाली मीराबाई ने चार महीने पहले ही लिफ्टिंग शुरू की थी और पांच महीने बाद मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंट मेट पर वापसी की. 

मीराबाई चानू ने कहा कि चोट के बाद यह मेरा पहला अन्तरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हैं. फिलहाल मैं अपने आप को पूरी तरह से फिट महसूस कर रही हूं.

चानू चोट के कारण साल 2018 एशियाई खेलों से बाहर हो गईं थीं, जिसकी वजह से वह अपने खिताब का बचाव करने में असमर्थ रही थीं.

अपने रिकॉर्ड से महज 4 किलो वजन कम उठाकर फिलहाल मैं संतुष्ट महसुस कर रही हूं.

2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिहाज से मीराबाई की यह जीत महत्वपूर्ण है. मीराबाई चानू ने स्नैच में 82 किलो, जबकि क्लीन एंड जर्क में 110 किलो वजन उठाकर टॉप पोजीशन हासिल की.


खेल-कूद