पाकिस्तान: पंजाब की प्रांतीय सभा में सरफराज अहमद के खिलाफ प्रस्ताव सौंपा गया


world-cup-sri-lanka-and-pakistans-teams-challenge-to-retain-goals

  Twitter

श्रीलंका के हाथों टी-20 सीरीज में पाकिस्तान को पाकिस्तान में मिली करारी हार के बाद कप्तान सरफराज अहमद की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है.

पाकिस्तान के पंजाब की प्रांतीय सभा में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग की गई है.

इस प्रस्ताव को मुस्लिम लीग के विधायक मालिक इकबाल ने प्रस्तुत किया और कहा कि पंजाब की प्रांतीय सभा पाकिस्तान की इस हार की कड़ी निंदा करती है. टी-20 में नंबर वन टीम अपने से कहीं कम रैंकिंग वाली टीम से हार गई.

श्रीलंका जैसी कमजोर टीम ने पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर तीन टी-20 की सीरीज में 3-0 से हराया था.

प्रस्ताव में मांग की गई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एहसान मनी श्रीलंका के हाथों मिली इस एकतरफा हार की जांच कराएं.

हार के बाद अपने ही देश में उनकी जमकर आलोचना हो रही है. गुस्साए फैंस सरफराज से कप्तानी वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार सरफराज को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज तक के लिए कप्तान बनाए रखा जा सकता है, लेकिन टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर अगले सप्ताह होने वाली बैठक में उनसे सवाल किए जाएंगे.

श्रीलंका के कही सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान आने से मना कर दिया था. बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अधिकांश गैर अनुभवी व नए खिलाड़ियों की टीम पाकिस्तान भेजी थी.


खेल-कूद