टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी मजबूत: अजिंक्य रहाणे


rahane says australia still favourites

 

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. जहां एक ओर तमाम क्रिकेट पंडित भारतीय टीम की जीत की संभावनाएं जता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सीनियर भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावना व्यक्त की है.

ऑस्ट्रेलिया के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर इस सिरीज में नहीं खेल रहे हैं. यह दोनों खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों के चलते एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं. इस वजह से भी ऑस्ट्रलियाई टीम को कमजोर आंका जा रहा है.

क्रिकेट के जानकारों को उम्मीद है कि भारतीय टीम इस दौरे में 70 साल के सूखे को दूर कर देगी. ऐसे मौके पर उप कप्तान का यह बयान चौंकाने वाला है. हालांकि इसे विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है.

एडीलेड ओवल में पत्रकारों से बात करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा, “मुझे लगता है कि जो टीम अपने घर में खेल रही होती है, उसे अच्छा महसूस होता है, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रलिया का पलड़ा भारी है.”

उन्होंने कहा, “हम ऑस्ट्रेलिया को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेंगे, ये बात और है कि वे स्मिथ और वार्नर की कमी महसूस करेंगे, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि वे कमजोर हैं.”

रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ करते हुए कहा, “आपने उनकी गेंदबाजी देखी है, यह बहुत अच्छी है, अगर आप मैच जीतना चाहते हैं तो आपको अच्छी गेंदबाजी करनी होगी, इसलिए मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया मजबूत दावेदार है.”

भारतीय टीम इस समय दो माह लंबे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. इस दौरान उसे चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सिरीज का पहला मैच आने वाले गुरूवार को एडीलेड के ओवल स्टेडियम में खेला जायेगा.


खेल-कूद