यूएस ओपन के फाइनल में कई रिकॉर्ड तोड़ने को बेताब सेरेना


Serena desperate to break many records in US Open final

  Twitter

छह बार की विश्व चैम्पियन सरेना विलियम्स ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए यूएस ओपन के ग्रैंडस्लैम में जगह बना ली है. फाइनल में अब सेरेना का सामना कनाडा की 19 वर्षीय बियान्का एंड्रेस्कू से होगा.

सेरेना अब तक 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं. वे ऑस्ट्रेलिया की मार्गेट कोर्ट के 24 खिताब की बराबरी से एक कदम दूर हैं.

सेरेना के फाइनल और ऐश स्टेडियम में जीतने का मतलब क्रिस यूवर्ट के 101 अमेरिकी ओपन जीत के रिकॉर्ड को तोड़ना होगा, जिनके नाम छह अमेरिकी ओपन टाइटल चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड है.

सेमीफाइनल में स्वितोलिना को हारने के बाद सेरेना ने कहा कि 17 साल की उम्र में मैंने सोचा था की में 28 की उम्र में रिटायर्ड हो जाउंगी और 29वें साल में अपना जीवन जीना शुरू कर दूंगी.

उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि अब यह खेल पहले से बदल गया है, अब इसमें बहुत गहराई आ गई है. जब मैंने अपनी शुरुआत की थी तब आप बहुत आसानी से मैच जीत सकते थे और क्वार्टर फाइनल में आसानी से पहुंच सकते थे.”

नेओमी ओसका के खिलाफ पिछले साल फाइनल के दौरान विलियम्स पर लगाए गए दंड के आलोक के कारण उनकी वापसी भी काफी महत्त्व रखती है.

2018 के बाउट के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर विलियम्स ने जवाब दिया कि यह “वास्तव में मेरे दिमाग से यह अभी तक निकला नहीं हैं.”

छह बार की विश्व चैम्पियन सेरेना का पूरा ध्यान फिलहाल यूएस ओपन पर है, जिसमें फाइनल में होने वाली कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए खुद को तैयार करना शामिल है.

सिमोना हालेप से विंबलडन फाइनल में सीधे सेटों में हारने के बाद विलियम्स ने कहा, “मुझे पता था कि मुझे और अधिक मेहनत करने की ज़रूरत है.”

“मैंने विंबलडन के बाद जिम में बहुत समय दिया, जैसे मैंने कहा मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया. बिना दर्द के ट्रेन करना हमेशा अच्छा लगता है.”


खेल-कूद