इंग्लैंड है विश्व कप के लिए सबसे पसंदीदा टीम: सुनील गावस्कर


Sunil Gavaskar picks his favourite to win the tournament

  Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि इंग्लैंड की टीम 2015 के विश्व कप से बाहर होने के बाद से एक अंतरराष्ट्रीय टीम में तब्दील हो गई है. इसी वजह से अपनी धरती पर विश्व कप खेल रही इंग्लैंड की टीम इस बार अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने में सफल हो सकती है.

आईसीसी के क्रिकेट रैंकिंग में टॉप पर मौजूद इंग्लैंड की टीम वनडे फॉर्मेट की सबसे संतुलित टीमों में से एक है. इंग्लैंड का पहला मुकाबला 30 मई को दक्षिण अफ्रीका से होगा.

गावस्कर ने आगे कहा,”विश्व कप के लिए इंग्लैंड सबसे पसंदीदा टीम है जिस प्रकार 2015 के विश्व कप के बाद वह क्रिकेट खेल रही है, उनमें गजब का आत्मविश्वास दिख रहा है.”

इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन की टीम ने हाल के वर्षों में बेहतरीन क्रिकेट खेला है.

सुनील गावस्कर को लगता है विश्व कप में मेजबानी का फायदा घरेलू टीम को हमेशा मिलता है, जैसे  साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और 2011 में फायदा भारत को मिला.

गावस्कर ने आगे कहा, “मैं मानता हूं कि क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है. इंग्लैंड बेशक पसंदीदा टीम है, लेकिन कई ऐसी भी टीमें हैं जो अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं.”

इसके साथ पूर्व कप्तान ने ये भी कहा सेमीफाइनल की दौड़ में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और भारत शामिल हैं.

गावस्कर ने कहा कि इंग्लैंड की गर्मी विश्व कप के उत्साह को और बढ़ा सकती है क्योंकि उस दौरान पिचें सूख जाएंगी और बल्लेबाजों के लिए शॉट मारना  आसान हो जाएगा.

30 मई से 14 जुलाई के बीच खेले जाने वाला यह क्रिकेट टूर्नामेंट पहले से अलग होगा. इस बार सभी 10 टीमें एक-दूसरे के साथ खेलेंगी.


खेल-कूद