टी20 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी


india vs australia 2018 T20 series

  Twitter

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली तीन दिवसीय टी20 सीरीज में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है. एडीलेड में छह दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए अपना दावा पुख्ता करने के मकसद से भारत का लक्ष्य तीनों टी20 मैच अपनी झोली में डालना होगा.

सीरीज से पहले कप्तान कोहली ने कहा है कि वह इंग्लैंड के साथ खेले गए मैच में की गई कुछ बड़ी गलतियों को याद रखेंगे.

भारतीय टीम ने नवंबर 2017 से अब तक सातों टी20 श्रृंखलाएं जीती हैं. उसे आखिरी बार टी20 श्रृंखला में जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज ने हराया था. पिछले आस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने टी20 श्रृंखला 3/0 से अपने नाम की थी लिहाजा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा.

भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में आराम दिया गया था. उनकी वापसी से भारतीय टीम मजबूत हुई है और देखना यह है कि आरोन फिंच की अगुवाई वाली आस्ट्रेलियाई टीम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज पर कैसे अंकुश लगा पाती है.

मुकाबले में टीम इंडिया की बात करें तो दिनेश कार्तिक और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम में हैं. हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में टीम का संतुलन बनाना चिंता का सबब होगा.

गाबा की उछालभरी पिच पर भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद उपयोगी साबित होंगे. स्पिन का मोर्चा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर होगा.

ऑस्ट्रेलिया के पास ग्लेन मैक्सवेल के रूप में एकमात्र स्पिनर हैं लेकिन हालात को ध्यान में रखकर मेजबान टीम तेज आक्रमण से भारत पर दबाव बनाना चाहेगी.

मुकाबले के लिए टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद.

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एस्टोन एकर, जैसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कारे, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, डीआर्सी शार्ट, बिली स्टानलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाये, एडम जाम्पा.


खेल-कूद