वेस्ट इंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया


Team India will go to clean sweep series against West Indies

  Twitter

वेस्ट इंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम अपने कैरिबियाई दौरे का आखरी टेस्ट मैच शुक्रवार से खेलेगी. भारतीय टीम की नजर दौरे का आखरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में सूपड़ा साफ करने की रहेगी.

वहीं मेजबान टीम भारतीय टीम के साथ दौरे का दूसरा और आखरी टेस्ट मैच जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में जीत में खता खोलने के साथ साथ सीरीज को ड्रॉ  करने पर नजर रहेगी.

जमैका में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है इसलिए उम्मीद भी यही जताई जा रही है कि टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के इस मैच में उतर सकती है.

अगर ऐसा होता है तो वनडे में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को एक बार फिर से अंतिम ग्यारह में अपनी जगह बनाने का इंतज़ार रहेगा, क्योंकि पिछले मैच में हनुमा विहारी और रहाणे ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.

इसके अलावा ओपनिंग को लेकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि दोनों ओपनर बल्लेबाजों को चारों पारियां खिलाएंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीत कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाए हुए है. भारतीय टीम ने एंटिगुआ में पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 318 रनों से रौंदा था. इस जीत के साथ ही विराट कोहली विदेशी धरती पर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए थे, उन्होंने सौरव गांगुला का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह दौरा अभी तक शानदार रहा है. भारत ने सबसे पहले टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सफाया किया था. उसने इसके बाद वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया, इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा था.


खेल-कूद