आक्रामक अपील के लिए कोहली पर लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना


virat kohli fined 25 percent of match fee found guilty of excessive appeal

 

भारतीय कप्तान विराट कोहली पर 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए विश्व कप मैच के लिए जुर्माना लगा दिया गया है. कोहली पर मैच के दौरान आक्रामक तरीके से अपील करने के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, “कोहली को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1 के उल्लघंन का दोषी पाया गया जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अत्यधिक अपील से संबंधित है.”

मैच के दौरान यह घटना अफगानिस्तान की पारी के 29वें ओवर में घटी जब कोहली अंपायर अलीम डार की ओर बढ़े. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रहमत शाह को एलबीडब्ल्यू करने की अपील की गयी थी.

यह आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का उल्लघंन है जिसमें न्यूनतम सजा अधिकारी की फटकार होती है जबकि अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस से 50 प्रतिशत कटौती, एक या दो डिमैरिट अंक होते हैं.

कोहली ने अपराध स्वीकार कर इस जुर्माने को स्वीकार लिया है जो मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी क्रिस ब्राड की ओर से लगाया गया था. इसलिए इसकी अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

इसके अलावा कोहली के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमैरिट अंक जुड़ गया है जो सितंबर 2016 में संशोधित संहिता के आने के बाद उनका दूसरा अपराध है.

कोहली के अब दो डिमैरिट अंक हैं. उन्हें 15 जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रिटोरिया टेस्ट के दौरान एक डिमैरिट अंक मिला था.

जब एक खिलाड़ी 24 महीने के अंदर चार या इससे ज्यादा अंक पर पहुंच जाता है तो इन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी प्रतिबंधित हो जाता है.


खेल-कूद