विराट की कप्तानी में भारत विश्व कप जीते तो आश्चर्य नहीं होगा: साइमन कैटिच


Our team is better than Champions Trophy 2017: Virat Kohli

  Twitter

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच को विश्वास है कि अगर विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व कप जीतती है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. उनका मानना है कि अनुभव और  जोश से भरपूर युवा खिलाड़ी भारतीय टीम को विश्व कप में एक बेहतर संतुलन प्रदान करते हैं.

साइमन ने आगे कहा,” कोहली भारत के बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं, कोहली की कप्तानी में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर हराया था.

विराट कोहली का का यह तीसरा विश्व कप है और कप्तान के रूप में पहला. विराट 2011 के विश्व कप  विजेता टीम का हिस्सा रहे थे.

“इसमें कोई शक की बात नहीं हैं कि वह एक उम्दा खिलाड़ी हैं. मुझे बिलकुल भी आश्चर्य नहीं होगा अगर वह अपनी टीम के साथ विश्व कप जीतने में कामयाब होते हैं.

साइमन कैटिच ने कहा, “इंग्लैंड अपने घर में सभी की पसंदीदा टीम है जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब को बचाने की पूरी कोशिश करेगा. भारत भी विराट कोहली की कप्तानी में विश्व कप जीतने की सबसे बड़ी और मजबूत दावेदार है.”

ऑस्ट्रेलिया के बारे में बात करते हुए साइमन ने कहा ” भारत और पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम का विश्वास बढ़ा होगा.

“इंग्लैंड घर में खेलते हुए हुए बड़ी ही मजबूत टीम है. भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका भी काफी मजबूत टीमें हैं.


खेल-कूद