दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू


 

जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर सरकार के फैसला लेने की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में उनके आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो रही है. बैठक सुबह 9.30 बजे शुरू हुई.

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के आवास पर सबसे पहले पहुंचने वालों में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल हैं.

जम्मू-कश्मीर में पिछले सप्ताह हुई अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद से ही वहां माहौल अशांत बना हुआ है.

अटकलें लगाई जा रही हैं कि केन्द्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 35ए को खत्म करने की योजना बनाई है. इस प्रावधान के तहत राज्य के निवासियों को सरकारी नौकरियों और जमीन के मामले में विशेषाधिकार प्राप्त होता है.

सामान्य तौर पर कैबिनेट की बैठक बुधवार को होती है. सरकार ने सोमवार को बैठक बुलाने की अभी तक कोई वजह नहीं बताई है.


Uncategorized