जहरीली शराब पीने के कारण असम में 15 लोगों की मौत


Assam golaghat spurious liquor causes 15 death

 

असम के गोलाघाट जिले में एक चाय बागान में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के बाद पांच महिलाओं सहित 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि 30 अन्य बीमार हो गए हैं.

पुलिस ने बताया कि मरने वाले लोग सलमीरा टी एस्टेट के श्रमिक हैं. देर रात शराब पीने के बाद वह बीमार पड़ गए थे.

बीमार पड़े 27 लोगों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.वहीं जिला अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

खुमतई से बीजेपी विधायक मृणाल सैकिया ने बताया कि 100 से अधिक लोगों ने शराब पी थी और इसके एक ही विक्रेता से खरीदे जाने का संदेह है.

डॉक्टर ने बताया कि यह मौतें देशी जहरीली शराब पीने की वजह से हुईं और अस्पताल लाए गए ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर है.

पुलिस सुप्रीटेन्डेंट पुषराज सिंह ने बताया कि मौत का कारण एथिल अल्कोहल की जगह आसानी से प्राप्त मिथाइल अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाना हो सकता है.

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का अनुरोध किया है.


Uncategorized