आकाश को नोटिस जारी होने से बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अनजान


 bjp general secretary kailash vijayvargiya unaware of the notice being issued to akash

 

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने पर अनभिज्ञता जताई है.

मीडिया के सवाल पर कि विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘मुझे तो अभी जानकारी नहीं है. मैं दिल्ली से आ रहा हूं, लेकिन मैंने समाचार पत्रों में पढ़ा है कि हां आकाश विजयवर्गीय को कुछ दिया गया है.’’

एक संवाददाता ने जब उनसे सवाल किया कि क्या आपने आकाश को डांट या फटकार लगाई ? इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘ पिता की हैसियत से जिस प्रकार मुझे उसे समझाना था मैं समझा चुका हूं और इस पर सार्वजनिक रुप से टिप्पणी करने की कोई आवश्यकता नहीं है.’’

गौरतलब है कि बहुचर्चित बल्ला कांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो जुलाई को बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में पार्टी नेताओं को कड़े शब्दों में नसीहत दी थी. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस बैठक में सख्त लहजे में कहा कि बेटा किसी का भी हो, पार्टी में मनमानी नहीं चलेगी. इस बैठक में कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे.

रिपोर्टर ने जब पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद कई दिनों से आकाश गायब हैं, किसी से मिल नहीं रहे हैं, क्या वह आत्ममंथन कर रहे हैं. इस पर कैलाश ने कहा, ‘‘यह तो आप उनसे पूछिएगा. विधानसभा चालू होगी तो आएंगे, तब पूछ लेना.’’

मोदी की नसीहत के बाद अटकलें शुरू हो गई थीं कि बीजेपी आकाश के खिलाफ जल्द ही कोई अनुशासनात्मक कदम उठा सकती है.

बता दें कि इंदौर के गंजी कम्पाउंड क्षेत्र के एक जर्जर मकान को ढहाने की मुहिम के विरोध के दौरान 26 जून को आकाश विजयवर्गीय (34) ने नगर निगम के एक भवन निरीक्षक को क्रिकेट के बैट से पीट दिया था.


Uncategorized