विधायक आकाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस भेजा


bjp issues show cause notice to akash vijayvargiya for attack on civic official

 

मध्य प्रदेश के इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी जताने के बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है. बीजेपी की अनुशासन समिति ने आकाश को यह नोटिस भेजा है.

आकाश को यह नोटिस इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों से गलत व्यवहार करने और एक अधिकारी को बैट से पीटने के मामले में भेजा गया है.

दरअसल जर्जर मकान ढहाने गई इंदौर नगर निगम की टीम के साथ विवाद के दौरान बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शहरी निकाय के एक अफसर को क्रिकेट बैट से पीट दिया था. जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी विधायक पर मामला दर्ज किया था. हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी.

जेल से छूटने के बाद आकाश ने कहा था कि वह जनता की सेवा करते रहेंगे और उन्हें इस घटना पर कोई खेद नहीं है.

इस घटनाक्रम पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने नसीहत दी थी- ‘बेटा किसी का हो, मनमानी नहीं चलेगी.’ उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार, जो पार्टी का नाम कम हो, मनमानी नहीं चलेगी.’करता है, अस्वीकार्य है. अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो कार्रवाई की जानी चाहिए.


Uncategorized