उपभोक्ता मांग में सुस्ती के चलते मई में गिरी कारों की बिक्री


13 percent decrease in vehicle production in April-July

 

उपभोक्ता मांग में आई सुस्ती के चलते मई में कारों की बिक्री में गिरावट लगातार जारी रही. 1 जून को मारुति सुजुकी ने बताया था कि मई महीने में उसकी बिक्री 22 प्रतिशत गिरकर 172,512 से 134,641 इकाइयों पर आ गई. इसके साथ ही कंपनी का निर्यात भी 2.4 प्रतिशत गिरकर 9,089 इकाइयों पर पहुंच गया.

वहीं टाटा मोटर्स ने बताया है कि मई में इसकी घरेलू बिक्री 26 प्रतिशत गिरकर 40,155 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल मई में यह 54,290 इकाई थी. वहीं अगर कंपनी के निर्यात की बात करें तो मई महीने में इसमें 58 प्रतिशत की कमी आई है.

टाटा मोटर्स के अलावा महिंद्रा और महिंद्रा की कुल बिक्री में भी कमी आई है. मई महीने में कंपनी की बिक्री में तीन प्रतिशत की कमी आई. पिछले साल मई महीने में कंपनी ने 46,848 इकाइयां बेची थीं. वहीं इस बार मई में कंपनी ने 45,421 इकाइयां बेचीं.

महिंद्रा एंड महिंद्रा के राजन वधेरा ने बिक्री में आई इस कमी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब केंद्र में स्थाई सरकार के आ जाने और और औसत मानसून के होने की वजह से ग्राहकों का मूड बदलने का अनुमान है, इससे कारों की बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी.


Uncategorized