वेनेजुएला पर प्रतिबंध में भारत से मिल रही मदद: अमेरिका


Considerable amount of cooperation from India on Venezuela: US

 

एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि वेनेजुएला पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों में भारत से मदद मिलने की बात कही है. राजनयिक के मुताबिक तेल के निर्यात पर प्रतिबंध संबंधी अमेरिकी प्रयासों को भारत का काफी सहयोग मिल रहा है.

वेनेजुएला के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि एलियॉट अब्राम्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि हमने भारतीय कंपनियों और भारत सरकार से संपर्क किया है और हमें उसने काफी सहयोग मिला है जिससे हम बहुत खुश हैं.’’

अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ विपक्ष के नेता जुआन गुइदो को देश के अंतरिम नेता के रूप में मान्यता दी है.

मादुरो की सत्ता पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका ने भारत समेत दुनियाभर के देशों से वेनेजुएला से तेल आयात बंद करने की बात कही है. ऐसा नहीं करने वाले देशों पर अमेरिकी प्रतिबंध लगाने की बात भी कही गई है.

ट्रम्प प्रशासन ने हालिया समय में इस संबंध में भारत के प्रयासों की प्रशंसा की है.

वेनेजुएला के तेल मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि उसने भारत को तेल का निर्यात रोक दिया है.


Uncategorized