फिल्म ‘सांड की आंख’ हुई दिल्ली में टैक्स फ्री


film saand ki aankh tax free in delhi cm arvind kejriwal announces

 

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सांड की आंख’ रिलीज हो गई है. लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही राजस्थान और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई थी. अब दिल्ली सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट पर इसकी जानकारी दी. उन्होनें लिखा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में ‘सांड की आंख’ को टैक्स फ्री कर दिया है. फिल्म का संदेश हर आयु, लिंग व पृष्ठभूमि के लोगों तक पहुंचना चाहिए.

बात फिल्म की ओपनिंग डे की करें तो फिल्म ने लगभग 4.5 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की कहानी भी काफी दमदार है. इस फिल्म में भूमि और तापसी दोनों 60 साल की शूटर दादी का किरदार निभा रही हैं. ये कहानी उम्रदराज शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की है.

इस फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है. फिल्म के डायलॉग भी काफी दमदार हैं. ये फिल्म काफी प्रेरणादायक भी है. इस फिल्म के लिए तापसी और भूमि ने एक अलग लुक लिया है और दोनों चंद्रो तोमर और प्रकाशी के रोल में काफी शानदार लग रही हैं.

तापसी और भूमि के साथ फिल्म में प्रकाश झा, विनीत सिंह भी नजर आएगें.फिल्म में महिलाओं के संघर्ष को दिखाया गया है.


Uncategorized