गोवा के मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल से चार मंत्रियों को हटाया


goa cm drops four ministers from cabinet

 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले चार मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया है.

इन मंत्रियों में गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के तीन और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं.

इस संबंध में अधिसूचना दोपहर में जारी की गई.

अधिसूचना के अनुसार चार मंत्रियों, जिनमें उप-मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई, जल संसाधन मंत्री विनोद पालेकर, ग्रामीण विकास मंत्री जयेश सालगांवकर (सभी जीएफपी विधायक) और राजस्व मंत्री रोहन खुंटे (निर्दलीय) शामिल हैं, को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है.

इन मंत्रियों के स्थान पर माइकल लोबो और कांग्रेस से बीजेपी आने वाले दस में से तीन विधायकों को शामिल किया जाएगा.

लोबो ने कुछ ही देर पहले विधानसभा उपाध्यक्ष के तौर पर इस्तीफा दे दिया था.

लोबो ने बताया कि उनके अलावा चंद्रकांत कावलेकर, फिलिप नेरी रॉड्रिग्ज और जेनिफर मोनसेरात को नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.

जेनिफर मोनसेरात पणजी से विधायक अतानासियो मोनसेरात की पत्नी हैं. इससे पहले इस प्रकार की अटकलें लगाई जा रही थीं कि अतानासियो को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.

लोबो ने कहा, ‘‘अतानासियो मोनसेरात ने मंत्रिपद लेने से इनकार कर दिया और इसके बजाए उन्होंने मुख्यमंत्री से उनकी पत्नी को मंत्रिमंडल में शामिल करने का अनुरोध किया.’’


Uncategorized