मैदान पर धोने के टिप्स हमेशा काम नहीं आते: कुलदीप यादव


Dhoni can join the BJP after retiring from cricket

  Twitter

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी वर्तमान समय में क्रिकेट में काफी तेज-तर्रार दिमाग वाले खिलाड़ी माने जाते हैं, लेकिन कई बार मैदान पर उनके द्वारा दिए गए टिप्स भी काम नहीं आते हैं. आखिरकार वह भी इंसान हैं.

यह कहना है उन्हीं के साथी खलाड़ी और टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का. असल में सिएट अवार्ड समारोह के दौरान  कुलदीप से यह पूछा गया था कि अपने करियर में क्या कभी उन्होंने पूर्व कप्तान पर उनके टिप्स को लेकर सवाल उठाए हैं. कुलदीप ने इसका जवाब देते हुए कहा कि कई बार ऐसा होता है जब धोनी गलत होते हैं, लेकिन तब आप उनसे यह सब नहीं कह सकते हैं.

कुलदीप ने आगे कहा,” धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जो ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते. वह ओवर के बीच में अपनी राय देते हैं, वह भी जब उन्हें जरूरी लगता है.

धोनी की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 का आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 का वर्ल्ड कप जीता था.

धोनी ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जबकि साल 2017 में उन्होंने वनडे और टी-20 की कप्तानी भी छोड़ दी थी. फिलहाल धोनी विराट कोहली की कप्तानी में खेल रहे हैं.


Uncategorized