हैदराबाद पशु चिकित्सक के साथ बलात्कार के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन


states have used only 20 percent of nirbhaya fund

 

हैदराबाद में महिला पशुचिकित्सक से सामूहिक बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में सभी क्षेत्रों से आए लोगों ने जंतर-मंतर पर एकत्रित होकर अपना गुस्सा जाहिर किया.

लोगों ने विरोध में काला बैंड पहना. कुछ लोगों के हाथों में तख्तियां थी, जिसपर लिखा था ” हमें न्याय चाहिए” और ”बलात्कारियों को सूली पर चढ़ाओ.”

सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशुचिकित्सक की गुरुवार रात हैदराबाद के बाहरी इलाके में चार लोगों ने बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी थी. 25 वर्षीय महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

प्रदर्शन का आयोजन करने वाली अमृता धवन ने कहा, ‘मैं एक राजनेता के तौर पर नहीं बल्कि समाज के एक ऐसे सदस्य के तौर पर इस प्रदर्शन का आह्वन कर रहीं हूं जो समाज में हो रही घटनाओं को लेकर चिंतित है. महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं इस पर चर्चा करने के लिए हमें दूसरी निर्भया क्यों चाहिए?’

उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रणाली को त्वरित न्याय सुनिश्चित करना होगा ताकि पीड़ितों के परिवारों को कुछ राहत मिले.

उन्होंने कहा, ‘निर्भया के बलात्कारी अब भी जेल में है और उन्हें अब तक फांसी नहीं हुई है. वे जेल में अपनी जिंदगी जी रहे हैं, उन्हें खाना मिल रहा है और आराम से सो रहे हैं लेकिन पीड़ितों के परिवारों का क्या, जिनकी जिंदगी हमेशा के लिए तबाह हो गई है.’

प्रदर्शन के दौरान ‘हमें न्याय चाहिए”, ” हमें शर्म आती है कि हत्यारें अब तब जिंदा हैं” के नारे गूंजते रहे.

दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज की छात्रा अदिति पुरोहित नारे लगाते समय रो पड़ीं.

उन्होंने कहा, ‘ मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि एक महिला जो घर से दूर दिल्ली में रहती है उस नाते यह मुद्दा मुझे और मेरे परिवार को प्रभावित करता है.’


Uncategorized