सचिन तेंदुलकर ने चुनी वर्ल्ड कप इलेवन, धोनी को नहीं दी जगह


Sachin Tendulkar's World Cup XI Team

  Twitter

विश्व के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप के बाद अपने पसंदीदा ग्यारह खिलाड़ियों की टीम का चुनाव किया है. हैरानी की बात ये है कि कभी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले सचिन तेंदुलकर ने अपनी वर्ल्ड कप इलेवन की टीम में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया है.

सचिन तेंदुलकर ने अपनी टीम का कप्तान आईसीसी के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली को ना बनाकर केन विलियमसन को बनाया है. जबकि विकेट के पीछे की जिम्मेदारी जॉनी बेयरस्टो को दी गई है.

सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस सूची में पांच भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.

सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को सलामी बल्लेबाज बनाया है. तीसरे नंबर पर केन विलियमसन को स्थान दिया है. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली को नंबर चार पर जगह दी है.

शकिब-अल-हसन, बेन स्टोक्स, हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा को ऑल राउंडर की भूमिका में रखा गया है.

सचिन तेंदुलकर ने तेज गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर और बुमराह को अपनी टीम में जगह दी है.

इससे पहले आईसीसी ने अपनी वर्ल्ड कप इलेवन टीम में भारत से सिर्फ रोहित शर्मा और बुमराह को जगह दी थी.

सचिन तेंदुलकर की वर्ल्ड कप इलेवन टीम: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विराट कोहली, शाकिब-अल-हसन, हार्दिक पांड्या, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, मिचेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह.


Uncategorized