ब्रेक्जिट पर ऐतिहासिक मतदान के लिए तैयार ब्रिटेन के सांसद


Johnson's decision to suspend Parliament by UK court is illegal : court

 

ब्रिटेन के सांसद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ब्रेग्जिट सौदे पर ऐतिहासिक मतदान करने के लिए एकत्र हुए. इस फैसले के तहत ब्रिटेन इस महीने यूरोपीय संघ से बाहर हो जाएगा. सहमति नहीं बन पाने की स्थिति में ब्रिटेन एक बार फिर नई अनिश्चितता में घिर सकता है.

हाउस ऑफ कॉमन्स 1982 के बाद से पहली बार शनिवारीय बैठक करने जा रहा है जहां जॉनसन द्वारा  17 अक्टूबर को यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ ब्रेक्जिट के संबंध में हुए समझौते की शर्तों पर चर्चा होगी.

विपक्षी दलों और उत्तरी आयरलैंड के जॉनसन के अपने सहयोगियों ने इस सौदे को खारिज किया है लेकिन प्रधानमंत्री और उनकी टीम ने सांसदों का समर्थन हासिल करने के लिए पिछले 48 घंटों में अथक प्रयास किए हैं.

मतदान में किस पक्ष में मत डाल जाएंगे यह बिलकुल भी साफ नहीं है लेकिन जॉनसन ने आगाह किया है कि उनका सौदा इस जटिल ब्रेक्जिट प्रक्रिया से बाहर निकलने का सबसे बेहतरीन तरीका है. इस पेचीदा प्रक्रिया के चलते ब्रिटेन 2016 से राजनीतिक संकट में घिरा हुआ है.

उन्होंने शुक्रवार शाम बीबीसी से कहा, ‘मैं जिसकी वकालत कर रहा हूं, उससे बेहतर कोई परिणाम नहीं हो सकता.’

जॉनसन ने इसे, ‘पूरे ब्रिटेन के लिए बेहतरीन सौदा’ बताया है.


Uncategorized